Movie/Album: कालिया (1981)
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले
दिल तो देते नहीं
कहते हो सवाल अच्छा है
वो अलग बाँध के रखा है
जो माल अच्छा है
दिल तो देते नहीं...
जब दिल माँगा कह देते हो, ये क्या नादानी है
भोलेपन के दिन हैं अभी, उठती जवानी है
कहीं खो जायेगा, खो जायेगा, कहीं खो जायेगा
चीज़ ये अनमोल है, चीज़ ये अनमोल है
आपका ख्याल अच्छा है
वो अलग बाँध के रखा है...
दिल में लाखों कसमें खा कर, जब-जब हम आते हैं
हो, झूठा वादा करते हो, हम मान जाते हैं
जब चाहा सनम, चाहा सनम, जब चाहा सनम
हमको बहला दिया, हमको बहला दिया
यार ये कमाल अच्छा है
वो अलग बाँध के रखा है...
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले
दिल तो देते नहीं
कहते हो सवाल अच्छा है
वो अलग बाँध के रखा है
जो माल अच्छा है
दिल तो देते नहीं...
जब दिल माँगा कह देते हो, ये क्या नादानी है
भोलेपन के दिन हैं अभी, उठती जवानी है
कहीं खो जायेगा, खो जायेगा, कहीं खो जायेगा
चीज़ ये अनमोल है, चीज़ ये अनमोल है
आपका ख्याल अच्छा है
वो अलग बाँध के रखा है...
दिल में लाखों कसमें खा कर, जब-जब हम आते हैं
हो, झूठा वादा करते हो, हम मान जाते हैं
जब चाहा सनम, चाहा सनम, जब चाहा सनम
हमको बहला दिया, हमको बहला दिया
यार ये कमाल अच्छा है
वो अलग बाँध के रखा है...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...