Movie/Album: बेगुनाह (1957)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मन्ना डे, लता मंगेशकर
दिन अलबेले प्यार का मौसम
चंचल मन में तूफ़ान
ऐसे में कर लो प्यार
नीले गगन के सारे बादल
कर देंगे बदनाम
मैं कैसे कर लूँ प्यार...
ये गगन के तले
दो सितारे हिल-मिल चले
तेरे प्यार का दीया
मेरे दिल में हरदम जले
ये घूमती राहें, घूमती धरती
बदले रंग हज़ार
मैं कैसे कर लूँ प्यार
दिन अलबेले प्यार का मौसम...
ये मिलन मदभरा
ये नज़ारे झिलमिल करें
मेरे दिल में पिया
ये बहारें रंगत भरें, ये बहारें रंगत भरें
जब नैन चुरा कर देख ले कलियाँ
धड़के जिया हर बार
मैं कैसे कर लूँ प्यार
नीले गगन के सारे बादल...
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मन्ना डे, लता मंगेशकर
दिन अलबेले प्यार का मौसम
चंचल मन में तूफ़ान
ऐसे में कर लो प्यार
नीले गगन के सारे बादल
कर देंगे बदनाम
मैं कैसे कर लूँ प्यार...
ये गगन के तले
दो सितारे हिल-मिल चले
तेरे प्यार का दीया
मेरे दिल में हरदम जले
ये घूमती राहें, घूमती धरती
बदले रंग हज़ार
मैं कैसे कर लूँ प्यार
दिन अलबेले प्यार का मौसम...
ये मिलन मदभरा
ये नज़ारे झिलमिल करें
मेरे दिल में पिया
ये बहारें रंगत भरें, ये बहारें रंगत भरें
जब नैन चुरा कर देख ले कलियाँ
धड़के जिया हर बार
मैं कैसे कर लूँ प्यार
नीले गगन के सारे बादल...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...