हम्मा हम्मा - Humma Humma (Remo Fernandes, Bombay)

Movie/Album: बॉम्बे (1995)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: महबूब
Performed By: रेमो फर्नान्डेस

एक हो गए हम और तुम
तो उड़ गयी नींदें रे
और खनकी पायल मस्ती में
तो कंगन खनके रे
हम्मा हम्मा, हम्मा हम्मा हम्मा

ए पहली बार मिले
तुमपे दम ये निकले
तुमपे ये जवानी धीरे-धीरे
मद्धम मचले रे
हम्मा हम्मा...

खिली चांदनी जैसा ये बदन, जाना मिला तुमको
मन में सोचा था जैसा रूप तेरा, आया नज़र हमको
सितम खुली-खुली सनम गोरी-गोरी ये बाहें करती है यूँ
हमें तुमने जब गले लगाया तो, खो ही गए हम तो
हम्मा हम्मा...

खुली ज़ुल्फ़ में, तेरी आँखों में, मदहोश हो गए
गोरे गाल पे, भीगे होंठ पे, यारा फ़िदा हो गए
सनम प्यार में, भीगी रात में, प्यास जगाते रहे
ख़तम न हो सनम, प्यार का मौसम, चाहत बढ़ती रहे
हम्मा हम्मा...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...