खोए खोए रहें - Khoye Khoye Rahen (Anuradha Paudwal, Kishore Kumar, Kalaakaar)

Movie/Album: कलाकार (1983)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: अनुराधा पौडवाल, किशोर कुमार

खोए खोए रहें तेरी चाहों में
सोए सोए रहें तेरी बाहों में
पल दो पल क्या सारा जीवन
बैठे रहें तेरी राहों में
खोए खोए रहें तेरी...

तू है मेरे दम से, मैं हूँ तेरे दम से
हो जैसे जिस्मो जाँ, हो जैसे जिस्मो जाँ
खिले खिले तन हैं, मिले मिले मन हैं
अब दूरी है कहाँ
है साथी तेरे जैसा, दुनिया का डर कैसा
आ गये तेरी पनाहों में
खोए खोए रहें तेरी...

हो रस्ते के शूल, बन गये फूल
हाथों में हाथ है, हाथों में हाथ है
लम्हों का ना ना, घड़ियों का ना ना
सदियों का साथ है
तू ही दिल पर छाएगा
आया ना आएगा
कोई दूजा और निगाहों मे
खोए खोए रहें तेरी...
Print Friendly and PDF

2 comments :

  1. Replies
    1. "रहें" सही है क्योंकि प्रेमी/प्रेमिका चाहते हैं कि वो दूसरे के प्रेम में हमेशा रहें।
      अगर "रहे" लिखेंगे तो या भूतकाल दर्शाता हुआ वाक्य हो जाएगा जो कि इस गीत में उचित नहीं है।

      Delete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...