मैंने तुझको देखा - Maine Tujhko Dekha (Neeraj Sridhar, Sukriti Kakar, Golmaal Again)

Movie/Album: गोलमाल अगेन (2017)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: कुमार
Performed By: नीरज श्रीधर, सुकृति कक्कड़

मैंने तुझको देखा, तेरी ओर दिल फेंका
परी तू है वन की, कहना है नज़रों का
चाँद को काॅम्पलेक्स दिया है तेरे चहरे ने
तेरी ब्यूटी का नशा है दिल को लगा छूने
नींद चुराई तेरी किसने ओ सनम
तूने, तूने
चैन चुराया तेरा किसने ओ सनम
तूने, तूने

सरफिरा है तू, पीछे पड़ा है क्यूँ
इस रूट की सारी लाइनें तो व्यस्त पड़ी हैं
लड़ा-लड़ा नज़रें, उड़ने दे ख़बरें
कंट्रोल नहीं अब होता, तू मस्त बड़ी है
अभी तो तेरी ज़िंदगी में ना कोई ग़म है
इसके चक्कर में होंगे दिन-रात तेरे सूने
नींद चुराई मेरी किसने ओ सनम
तूने, तूने
चैन चुराया मेरा किसने ओ सनम
तूने, तूने
मैंने तुझको देखा...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...