मेरा बिछड़ा यार मिला दे - Mera Bichhda Yaar Mila De (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Sohni Mahiwal)

Movie/Album: सोहनी महिवाल (1958)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर

मेरा बिछड़ा यार मिला दे
सदका रसूल का
मेरे दिल का दर्द मिटा दे
सदका रसूल का

मालिक तूने दुनिया भर की बिगड़ी बात बनाई
मेरी भी तकदीर बना, तो जानूँ तेरी खुदाई
मेरा उजड़ा प्यार बसा दे
मेरा बिछड़ा यार मिला दे...

तू ही बता दे जाऊँ किधर को, ना मंज़िल ना डेरा
उस नगरी की राह दिखा दे, यार जहाँ हो मेरा
मेरी नैया पार लगा दे
मेरा बिछड़ा यार मिला दे...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...