सावन नहीं भादो नहीं - Sawan Nahin Bhadon Nahin (Asha Bhosle, Suresh Wadkar, Kudrat)

Movie/Album: कुदरत (1981)
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले, सुरेश वाडकर

ओ सावन नहीं भादो नहीं
सावन नहीं भादो नहीं
ओ बिंदिया वाली बता
बिन बादल बिजली किधर चमकी
तूने कभी देखा है क्या
तूने अभी देखा है क्या
पगले नज़र तो उठा
बिन बादल बिजली इधर चमकी

अरे सुनकर के मेले की धूम
हम आए हैं तुम्हरे गाँव
हाँ गोरी संभालो हमें
कर दो चुनरिया की छाँव
अरे दिल पे कहीं गिर ना पड़े
धड़के हमारा जिया
बिन बादल बिजली...

दिखती नहीं सर पे धूप
सावन के अंधे हो क्या
अरे बिजली कहाँ बावरे
गोरा बदन है मेरा
अरे थोड़ा सा मैं बल खा गयी
तो झूमा मेरा झुमका
हो बिन बादल बिजली इधर चमकी
ओ सावन नहीं भादो नहीं...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...