थोड़ी सी जो पी ली है - Thodi Si Jo Pee Li Hai (Kishore Kumar, Namak Halaal)

Movie/Album: नमक हलाल (1982)
Music By: बप्पी लाहिरी
Lyrics By: अनजान
Performed By: किशोर कुमार

हे रानी प्रियानी प्रितानी प्रोरोबानी, तू रु तू रु तू रु
हे त्रिया त्रिया प्रिया प्रिया शिगोरो नोगोरो पुरु पु रु पु रु
हे क्रिशोम्बो मुकोम्बो मृयानी, ई ई

थोड़ी सी जो पी ली है
चोरी तो नहीं की है
ओ जूली, ओ शीला, ओ रानो, जमालो
कोई हमको रोको, कोई तो संभालो
कहीं हम गिर न पड़ें
थोड़ी सी जो पी ली है...

मैं भी जानूँ पीना तो बुरी बात है
कैसे न पियूँ प्यासी ये रात है
ऊपर से हसीनों का हसीं साथ है
ओ जूली, ओ शीला, ओ रानो, जमालो
हमें गोरी-गोरी बाहों में उठा लो
कहीं हम गिर न पड़ें
थोड़ी सी जो पी ली है...

मेरा है ज़माने से अलग रास्ता
मुझे भला दुनिया से क्या वास्ता
हमसे खफा क्यूँ लोग हैं क्या पता
ओ जूली, ओ शीला, ओ रानो, जमालो
हमें दुश्मनों की नज़र से बचा लो
कहीं हम गिर न पड़ें
थोड़ी सी जो पी ली है...

अरे मर गए भाई, ज़ू ज़ू
थोड़ा-थोड़ा दिल पे है जवानी का नशा
उसपे फिर नशा है ये तेरे प्यार का
तौबा ये नशे में नशा मिल गया
शराबी शराबी निगाहें न डालो
हमारे जवां दिल को यूँ न उछालो
कहीं हम गिर न पड़ें
थोड़ी सी जो पी ली है
चोरी तो नहीं की है
ओ पूनो मेरी जाँ, ये गुस्सा दबा लो
हमें दो सहारा,गले से लगा लो
कहीं हम गिर न पड़ें
अरे, हम तो गिर पड़े

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...