तू ही वो हसीं है - Tu Hi Woh Haseen Hai (Md.Rafi, Khwab)

Movie/Album: ख्वाब (1980)
Music By: रविन्द्र जैन
Lyrics By: रविन्द्र जैन
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

तू ही वो हसीं है, तू ही वो हसीं है
जिसकी तस्वीर ख़्यालों में मुद्दत से बनी है
तू ही वो हसीं है...

रूखे रौशन पे ज़ुल्फ़ें बिखराए हुए
जैसे चंदा पे बादल हों छाये हुये
मैंने देखा तुझे, तो मेरा दिल मुझे
यही कहने लगा
ढूँढे नज़रें जिसे दिन रात
कोई और नहीं है
तू ही वो हसीं है...

मेरी आवारा तबियत कोे
एक राहे मुस्तकिल मिल गयी
अब ना मैं तरसूँगा राहत को
मुझे ख़्वाबों की मंज़िल मिल गयी
संगेमरमर की मूरत है तराशी हुई
मेरी आँखों को बरसों में तसल्ली हुई
मैंने देखा तुझे, तो मेरा दिल मुझे
यही कहने लगा
ऐसी ही किसी मूरत की
मेरे मंदिर में कमी है
तू ही वो हसीं है...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...