तू जिए हज़ारों साल - Tu Jiye Hazaron Saal (Asha Bhosle, Ek Saal)

Movie/Album: एक साल (1957)
Music By: रवि
Lyrics By: प्रेम धवन
Performed By: आशा भोंसले

तू जिए हज़ारों साल गोरी
हो गोरी जिए हज़ारों साल
ये शुभ दिन आये बार-बार
ले ले के ख़ुशियाँ
तू जिए हज़ारों साल...

तेरे बाबा को आज बधाई
कितनी ख़ुशी है दिल में
पूछो उसी से जा के
तेरे लिए बैठा क्या-क्या, आस लगा के
तेरे बाबा को आज बधाई
तुझको जो हँसता देखे
खिल जाये दुनिया उसकी
तेरा सुख माँगे वो तो, सब कुछ लुटा के
तेरे बाबा को आज बधाई
सुख में बीते सदा तेरे जीवन की घड़ियाँ
तू जिए हज़ारों साल...

तेरे अंगना में बाजे शहनाई
बन के दुल्हनिया तू
साजन के द्वार जाए
प्यार भरी कलियों से डोलियाँ सजाये
तेरे अंगना में बाजे शहनाई
घुँघटा हटा के सैयां
पकड़े जो गोरी बैयाँ
झुक-झुक जाये नैना, जिया शरमाए
तेरे अंगना में बाजे शहनाई
खेले तेरी गोदी में चंदा सा ललना
तू जिए हज़ारों साल...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...