मुसाफ़िर - Musafir (Arijit Singh, Atif Aslam, Palak Muchhal, Sweetie Weds NRI)

Movie/Album: स्वीटी वेड्स एन.आर.आई (2017)
Music By: पलाश मुच्छल
Lyrics By: पलक मुच्छल
Performed By: अरिजीत सिंह, आतिफ़ असलम, पलक मुच्छल

कैसे, जीयूँगा कैसे, बता दे मुझको तेरे बिना
तेरा-मेरा जहां ले चलूँ मैं वहाँ
कोई तुझको ना मुझसे चुरा ले
रख लूँ आँखों में मैं, खोलूँ पलकें ना मैं
कोई तुझको ना मुझसे चुरा ले
मैं अंधेरों से घिरा हूँ
आ दिखा दे तू मुझको सवेरा मेरा
मैं भटकता इक मुसाफ़िर
आ दिला दे तू मुझको बसेरा मेरा

जागी-जागी रातें मेरी, रौशन तुझसे है सवेरा
तू ही मेरे जीने की वजह
जब तक हैं ये साँसे मेरी, उनपे है सदा हक तेरा
पूरी है तुझसे मेरी दुआ
तेरा-मेरा जहां...

कैसे, जीयूँगी कैसे, बता दे मुझको तेरे बिना
तेरा मेरा जहां, ले चलूँ मैं वहाँ
कोई तुझको ना मुझसे चुरा ले
रख लूँ आँखों में...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...