आँखें मिलायेंगे डर से - Aankhein Milayenge Darr Se (Neha Bhasin, Mohan Kannan, Neerja)

Movie/Album: नीरजा (2016)
Music By: विशाल खुराना
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: नेहा भसीन, मोहन कन्नन

आँखें मिलायेंगे डर से
गुज़रेंगे मुश्किलों के मोहल्ले से
निकले हैं जूनून ले के घर से
आँखें मिलायेंगे डर से

टपके नज़र से बेख़ौफ़ बारिश
कुछ फैसलों का मौसम है आया
साँसों ने मुझको जीने का मतलब समझाया
धज्जी-धज्जी रात उड़ गयी
रोशन-रोशन सुबह हो गयी
डर तेरी ऐसी कम तैसी, ऐसी कम तैसी कम
डर तेरा टाइम ख़तम

Let's get this straight buddy,
Darr is a nobody
A-aukat, Him-himmat
Open eyes no shut
डर से बोलो चल हट, चल हट
आँखें मिलायेंगे...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...