अँखियाँ ने - Ankhiyaan Ne (Kanika Kapoor, Do Lafzon Ki Kahani)

Movie/Album: दो लफ़्ज़ों की कहानी (2016)
Music By: अर्जुना हरजाई
Lyrics By: कुमार
Performed By: कनिका कपूर

अँखियाँ ने अँखियाँ नू
रब जाने क्यों दिए फ़ासले
रोंदियाँ ने छम-छम कर के
तेरी यादों में मर के
भूल गईआं जिन्दड़ी दे रास्ते
अँखियाँ ने अँखियाँ नू...

दुनिया की भीड़ में मैं
तन्हाँ सी हो गयी
पाकर जो तुझको खोया
खुद ही मैं खो गयी
क्या बताऊँ तेरे बिन
काजल से हैं ये दिन
तारे भी बुझे-बुझे हैं रात में
अँखियाँ ने अँखियाँ नू...

राहों में बैठे-बैठे
नैन पथरा गए
खुशियों के होंठों पे
दर्द कैसे आ गए
सपने जो रूठे-रूठे
जुड़ के जो दिल हैं टूटे
टूटी हैं लकीरें भी ये हाथ में
अँखियाँ ने अँखियाँ नू...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...