भला करने वाले - Bhala Karne Wale (Md.Rafi, Ghar Sansar)

Movie/Album: घर संसार (1958)
Music By: रवि
Lyrics By: एस.एच.बिहारी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

भला करने वाले, भलाई किये जा
बुराई के बदले, दुआएँ दिए जा
भला करने वाले...

चले आंधियाँ गम के तूफ़ान आएँ
तेरे ये क़दम डगमगाने न पाएँ
घुटे दम तो क्या, साँस फिर भी लिए जा
बुराई के बदले...

घड़ी दो घड़ी के हैं, बादल ये काले
ये दिन तो हमेशा नहीं रहने वाले
सहे जा सितम, आँसुओं को पिये जा
बुराई के बदले...

ज़माना हँसे भूल ऐसी न करना
ये है बुज़दिली तेरा मरना
ये मत भूल तू बाप है, और पति भी
तेरे साथ मासूम ज़िन्दगी भी
तेरे बाद दुनिया में क्या उनका होगा
कहाँ उनको जग में सहारा मिलेगा
उन्हीं के लिए मुस्कुरा के जिये जा
बुराई के बदले...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...