छुप छुप के दिल की - Chhup Chhup Ke Dil Ki (Asha Bhosle, Mohini)

Movie/Album: मोहिनी (1957)
Music By: एन.दत्ता
Lyrics By: राजा मेहँदी अली खान
Performed By: आशा भोंसले

छुप छुप के दिल की धड़कनों में गा रहे हैं वो
ऐ दिल मचल मचल के मेरे आ रहे हैं वो
छुप छुप के दिल की...

आँखे लगी है दर पे, नज़र बेकरार है
जल्दी से आये जिनका, मुझे इंतजार है
क्यों मुझको इंतजार में तड़पा रहे हैं वो
ऐ दिल मचल मचल...

ये वो ख़ुशी है हाय, जिसे कह सकूँ न मैं
पूछे कोई ये क्या है, तो कुछ कह सकूँ न मैं
इतना किसी के प्यार को तरसा रहे हैं वो
ऐ दिल मचल मचल...

मैं कब सुनूँगी हाय वो कदमों की आहटें
जागेंगी मेरे होठों पे कब, मुस्कुराहटें
आँखों में झूम-झूम के लहरा रहे हैं वो
ऐ दिल मचल मचल...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...