एक से दो भले - Ek Se Do Bhale (Asha Bhosle, Hum Panchhi Ek Daal Ke)

Movie/Album: हम पंछी एक डाल के (1957)
Music By: एन.दत्ता
Lyrics By: प्यारेलाल संतोषी
Performed By: आशा भोंसले

एक से दो भले, दो से भले चार
मंजिल अपनी दूर है, रस्ता करना पार
एक से दो भले...

हम हँसते गाते चल दिये, हम मौज उड़ाते चल दिये
एकता की बीन से सुर मिलाते चल दिये
साथ साथ बज रहे हैं दिल के तार तार
एक से दो भले...

ये टेढ़े मेढ़े रास्ते, ये ऊँचे नीचे रास्ते
इसलिए बनाये गए हैं हमारे वास्ते
सीख ले मुसीबतों को कैसे करना पार
एक से दो भले...

हम थकने वालो में नहीं, हम रुकने वालो में नहीं
आसमाँ के सामने फिर झुकने वालों में नहीं
आये आफतों के भले आँधियाँ हज़ार
एक से दो भले...

हम आगे बढ़ते जाएँगे, हम ऊँचे चढ़ते जाएँगे
अपनी कमजोरियों से खुद ही लड़ते जाएँगे
गाते जायेंगे सभी हम ये बार बार
एक से दो भले...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...