Movie/Album: तेरे नाल लव हो गया (2012)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया पांचाल, मयूर पुरी
Performed By: कैलाश खेर, सुनिधि चौहान
ये जो च्युंगम चबावे तू
दिल का किंगडम चलावे तू
ये जो गॉगल लगावे तू
मन्ने घणो लुभावे तू
कि तेरे सिवा सारे जग की मैं
भैन बन गई ओए
के मैं तो तेरी फैण बन गई हाय
कैसे मैं भाया तन्ने इतना बता दे मन्ने
बावरी लागे से मुझको
अरे मोम की बाती लालटेन बन गई
कि मैं तो तेरी फैण बन गई हाय
छलके-छलके रस का कुंवा, जो भी आवे पी जावे
कोई पिलायें डाल रिकार्डो, डूबी होश की लुटिया रे
रूप थारो रंग थारो सेंकड़ा मा एक
गश खा के गिरे छोरे अंग अंग दे
अरे देशी दारू शैम्पेन बण गई
के मैं तो तेरी फैन बन गई...
होंठों पे हरियाली छाये हौले से जो तू मुस्काये
सोने में मिल जाये सुहागा, सोणा यार जो इतराये
अस्सी गली की घाघरे में घूमे मन का घेर
ज़रा पलट के देख ले तू, हम भी दिल की शेर
ये तो पल में वन टू से टेण बन गई
के मैं तो तेरी फैन बन गई...
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया पांचाल, मयूर पुरी
Performed By: कैलाश खेर, सुनिधि चौहान
ये जो च्युंगम चबावे तू
दिल का किंगडम चलावे तू
ये जो गॉगल लगावे तू
मन्ने घणो लुभावे तू
कि तेरे सिवा सारे जग की मैं
भैन बन गई ओए
के मैं तो तेरी फैण बन गई हाय
कैसे मैं भाया तन्ने इतना बता दे मन्ने
बावरी लागे से मुझको
अरे मोम की बाती लालटेन बन गई
कि मैं तो तेरी फैण बन गई हाय
छलके-छलके रस का कुंवा, जो भी आवे पी जावे
कोई पिलायें डाल रिकार्डो, डूबी होश की लुटिया रे
रूप थारो रंग थारो सेंकड़ा मा एक
गश खा के गिरे छोरे अंग अंग दे
अरे देशी दारू शैम्पेन बण गई
के मैं तो तेरी फैन बन गई...
होंठों पे हरियाली छाये हौले से जो तू मुस्काये
सोने में मिल जाये सुहागा, सोणा यार जो इतराये
अस्सी गली की घाघरे में घूमे मन का घेर
ज़रा पलट के देख ले तू, हम भी दिल की शेर
ये तो पल में वन टू से टेण बन गई
के मैं तो तेरी फैन बन गई...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...