गज़ब का है दिन - Gazab Ka Hai Din (Jubin Nautiyal, Prakriti Kakar, Dil Juunglee)

Movie/Album: दिल जंगली (2018)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: तनिष्क बागची
Performed By: जुबिन नौटियाल, प्रकृति कक्कड़

आय फ़ील लव
व्हेन आय लुक इंटू योर आइज़
आय बिलीव
इफ यू मूव आउट फ्रॉम माय साइड
आइल बी लूज़िन
ग्रिप ऑन यू

देखो क़रीब से, मिले हैं नसीब से
आएगा पल ये फिर कहाँ
आज अचानक, तुमसे मिले हम
ये तो नहीं है बेवजह
पूछो ज़रा इस दिल से
हम हैं मिले मुश्किल से
कल फिर ना हो हम जो यहाँ
गज़ब का है दिन, सोचो ज़रा
ये दीवानापन, देखो ज़रा
तुम हो अकेले, हम भी अकेले
मज़ा आ रहा है, क़सम से...

अल्फ़ाज़ क्या कहूँ मैं
बेचैन सी रहूँ मैं
तू बिन कहे ये हाल जान ले
मौसम मोहब्बतों के
लम्हें ये चाहतों के
अपने लिए बने हैं मान ले
फिर क्यों फ़ासला
मैं कहाँ और तुम कहाँ
गज़ब का है दिन...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...