गहरा इश्क़ - Gehra Ishq (Shekhar Ravjiani, Neerja)

Movie/Album: नीरजा (2016)
Music By: विशाल खुराना
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: शेखर रव्जियानी

धीमी-धीमी हवा तेरी
उड़ने लगी हस्ती मेरी
खुशबू खुशबा महका इश्क़
डूबा डूबका गहरा इश्क़

इन ख्यालों को ओढ़ लूँ मैं
खुद को यादों से जोड़ लूँ मैं
खुशबू खुशबा महका इश्क़
डूबा डूबका गहरा इश्क़

तेरे दरिया में नीला हो जाऊँ
तेरी बारिश में गीला हो जाऊँ
तू ही बंदिश मेरी, तू ही धुन मेरी
तू ही सरगम मेरी, तू गुज़ारिश है
तू ही बंदिश मेरी, धुन मेरी, सरगम मेरी
तू गुज़ारिश मेरी, ख्वाहिश मेरी, हमदम मेरी
ओ खुशबू खुशबा...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...