हम प्यार का सौदा - Ham Pyar Ka Sauda (Lata Mangeshkar, Zindagi)

Movie/Album: ज़िन्दगी (1964)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: लता मंगेशकर

हम प्यार का सौदा करते हैं एक बार
चाहे मिट जाएँ, चाहे मर जाएँ
हम प्यार का सौदा...

इश्क़ तेरा आग है तो इसमें जलते जाएँगे
मौत हो या ज़िन्दगी हम साथ चलते जाएँगे
हम वो नहीं हैं प्यार के राही, जो दुनिया से डर जाएँ
हम प्यार का सौदा...

चाहे बदले आसमाँ और चाहे बदले ये ज़मीं
आँख नीची हो वफ़ा की, ऐसा हो सकता नहीं
हम तूफ़ाँ में डाल के कश्ती, डूब के पार उतर जाएँ
हम प्यार का सौदा...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...