इतनी वफ़ा तो - Itni Wafa To (Asha Bhosle, Raakh Aur Chingari)

Movie/Album: राख और चिंगारी (1982)
Music By: रतनदीप हेमराज
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: आशा भोंसले

इतनी वफ़ा तो आप में निकली
हो गये आप किसी के
मेरा दामन आप ना देखें
आँसू हैं ये खुशी के

मैंने जो चाहा आपने पाया
हो ये मुबारक प्यार का साया
होते नहीं हैं इस दुनिया में
ऐसे नसीब सभी के
इतनी वफ़ा तो...

डाल के घूँघट बाँध के सहरे
दिल ही दिल में रोते हैं चेहरे
दौलत के शोलों में जल गये
अरमां दिल की लगी के
इतनी वफ़ा तो...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...