जब कोई ख्वाब - Jab Koi Khwab (Asha Bhosle, Ahista Ahista)

Movie/Album: आहिस्ता आहिस्ता (1981)
Music By: खय्याम
Lyrics By: निदा फाज़ली
Performed By: आशा भोंसले

जब कोई ख्वाब चमकता है हकीकत बन के
कोई किस्मत से चला आता है किस्मत बन के
जब कोई ख्वाब...

जब किसी माँग में सिंदूर भरा जाता है
आसमाँ अपनी बुलंदी से उतर आता है
एक हो जाते हैं दो नाम मोहब्बत बन के
कोई किस्मत से...

आज की रात है घूँघट में लजाने वाली
चूड़ियों वाली तमन्नाएँ जगाने वाली
ये हसीं रात मिली है तुझे चाहत बन के
कोई किस्मत से...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...