जबरा फैन - Jabra Fan (Nakash Aziz, Fan)

Movie/Album: फैन (2016)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: वरुण ग्रोवर
Performed By: नकाश अज़ीज़

फॉलो करूँ ट्विटर पे
टैग करूँ फेसबुक पे
तेरे क्विज़ में गूगल को बीट कर दिया
मिरर में तू दिखता है
नींद में तू टिकता है
तेरे मैडनेस ने मुझे ढीठ कर दिया
तू है सोडे की बोतल, मैं बंटा तेरा
मैं तो हैंडल करूँ, हर टंटा तेरा
मेरे दिल के मोबाइल का तू अनलिमिटेड प्लान हो गया
मैं तेरा हाय रे जबरा होए रे जबरा फैन हो गया
ओ तुझे देखते ही दिल में ढन टणैन हो गया
मैं तेरा हाय रे जबरा...

मैंने तुझपे करी पी.एच.डी
मेरा लक मेरा हक, तू ही ओन्ली वजह
मैं तो सच्ची हो जाऊँ टच्ची
कोई तेरे जो बारे में बोले बुरा
तेरा यार हाय, मुझको बुखार हाय
जाने सारी कॉलोनी मैं तेरे लिये इन्सेन हो गया
मैं तेरा हाय रे जबरा फैन...

स्टाइल तेरा फट्टे हैं, तुझपे खेले सट्टे हैं
तुझसे ही वाई-फाई कनेक्शन जुड़ा
तेरे तक जो आती है, लाइन सारी टापी है
कोई कितना भी रोके, मैं तो न रुका
तूने जो-जो कहा, मैंने डिट्टो किया
कभी जेब में रखा, कभी दिल पे लिया
तेरी आँखों की गर्मी में, सर से, पैर तक, फैन हो गया
मैं तेरा हाय रे जबरा...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...