कर गयी चुल - Kar Gayi Chull (Sukriti, Neha, Fazilpuria, Badshah, Kapoor & Sons)

Movie/Album: कपूर एण्ड संस (2016)
Music By: बादशाह, अमाल मलिक
Lyrics By: बादशाह, कुमार
Performed By: सुकृति काकर, नेहा कक्कड़, फ़ाज़िलपुरिया, बादशाह

अरे लड़की ब्यूटीफुल कर गयी चुल
देख तेरा रंग साँवला हुआ बावला
लड़की नहीं तू है गरम मामला
बोलती बंद मेरी कहूँ क्या भला
कुछ भी कहा नहीं जाये
चल नाचे तो दिल्ली, हिले है लन्डन
मटक-मटक जैसे रवीना टंडन
आग लगाने आई है बन-ठन
गोली चल गयी धांय
नखरे विलैती, इगो में रहती
टशन दिखाती फुल
अरे लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल...

अरे दाँये-बाँये कैसे कमर तू झुलाये
फिजिक्स समझ नहीं आये
अरे लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल
अरे दाँये-बाँये...

सेंडल मेरे चम-चम करते हैं ये हाई ब्रांड दे
एयरप्लेन मुंडेया दे मेरे हील ते होंदे लैंड वे
सारी कुड़ियाँ हाय देसी चिड़ियाँ
क्लब की मैं बुलबुल
मैं लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल...
अरे लड़की ब्यूटीफुल कर गयी चुल...

कोई बचा लो, मुझे संभालो, अरे इसे उठा लो
अरे लड़की ब्यूटीफुल कर गयी चुल...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...