लिप टू लिप - Lip To Lip (Ritu Pathak, Nikhil D'Souza, Katti Batti)

Movie/Album: कट्टी बट्टी (2015)
Music By: शंकर-एहसान-लाॅय
Lyrics By: कुमार
Performed By: रितु पाठक, निखिल डिसूज़ा

फ्रेंच किस फ़िरंगी है, देसी किस ही चंगी है
इसके बिन बताऊँ क्या, दिल को कितनी तंगी है
तू लगता हाॅट, दिल में है थाॅट
होठों से होंठ चिपका दे
ओ मैं तेरे संग फँसिया वे
लिप टू लिप दे किस्सियाँ, ले किस्सियाँ वे
मैं यार तैनू मिस करदी
तैनू यादां विच किस करदी
लिप टू लिप...

किस्सी बिना गुज़रे ना रातें, किस्सी बिना बीतें ना दिन
जी लूँगा मैं तेरे बिना, नहीं जीना तेरे किस्सी के बिन
तू कर ले भूल, ना रहना कूल
होठों पे आग लगा दे
ओ मैं दिल दियां दस्सियां वे
लिप टू लिप...

किस्सी में ही ऐसा नशा है, जो व्हिस्की में होता नहीं
छूटेगी अब तो नहीं आदत, जो इसकी है मुझको लगी
तू आना रोज़, लूटेंगे मौज
ना ब्रेक करें कभी वादे
ओ मैं तेरे संग वस्सियाँ वे
लिप टू लिप...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...