Movie/Album: तेज़ (2012)
Music By: साजिद वाजिद
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: मोहित चौहान
मैं हूँ शब तू है सुबह
इश्क़ मैं तू है जहाँ
मैं हूँ लब तू है दुआ
मैं ज़मीं तू आसमाँ
तुम मिले मिल गये दो जहां
दरमियाँ फ़ासला ना रहा
तेरे साये में तेरे साये में
मेरी उम्र कट जाये सनम
तेरी बाँहों में, तेरी राहों में
मेरी उम्र कट जाये सनम
क्यूँ आज भीगी-भीगी चाँदनी है
चेहरे पे चाँद जैसी रौशनी है
कदमों में बिछ गया है आसमाँ भी
तू रूबरू है कुछ भी ना कमी है
तुम मिले मिल गये...
ख़्वाबों में दोनों डूबे साहिलों के
रस्ते नज़र तो आये मंज़िलों के
हसरत रही ना अब तो कोई बाक़ी
पूरे हुये हैं अरमाँ दो दिलों के
तुम मिले मिल गये...
Music By: साजिद वाजिद
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: मोहित चौहान
मैं हूँ शब तू है सुबह
इश्क़ मैं तू है जहाँ
मैं हूँ लब तू है दुआ
मैं ज़मीं तू आसमाँ
तुम मिले मिल गये दो जहां
दरमियाँ फ़ासला ना रहा
तेरे साये में तेरे साये में
मेरी उम्र कट जाये सनम
तेरी बाँहों में, तेरी राहों में
मेरी उम्र कट जाये सनम
क्यूँ आज भीगी-भीगी चाँदनी है
चेहरे पे चाँद जैसी रौशनी है
कदमों में बिछ गया है आसमाँ भी
तू रूबरू है कुछ भी ना कमी है
तुम मिले मिल गये...
ख़्वाबों में दोनों डूबे साहिलों के
रस्ते नज़र तो आये मंज़िलों के
हसरत रही ना अब तो कोई बाक़ी
पूरे हुये हैं अरमाँ दो दिलों के
तुम मिले मिल गये...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...