मैं तेरे प्यार में - Main Tere Pyaar Mein (Geeta Dutt, Manna Dey, Ziddi)

Movie/Album: ज़िद्दी (1964)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: गीता दत्त, मन्ना डे

मैं तेरे प्यार में क्या क्या न बना दिलबर
जाने ये मौसम
मैं घटा प्यार भरी, तू है मेरा बादल
जाने ये मौसम
मैं तेरे प्यार में...

तू है मेरी बंसी मैं हूँ तेरा कान्हा
तेरा-मेरा प्यार है सदियों पुराना
दिल के हर तार में है राग तेरा हमदम
जाने ये मौसम...

तू है मोरा फुलवा, मैं हूँ तेरी खुशबू
देस-बिदेस मा संग-संग घूमूँ
तू है गुलज़ार मेरा, मैं हूँ तेरी शबनम
जाने ये मौसम...

तू है मेरी मन्ज़िल, मैं हूँ तेरा साहिल
करके रहेंगे इक दिन हासिल
चले तू ही गोरी दिल में सदा छम छम
मैं घटा प्यार भरी...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...