Movie/Album: सनम तेरी कसम (2016)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: सुब्रत सिन्हा
Performed By: अरिजीत सिंह
मैं तेरी यादों में खोया
मैं तेरी यादों में उलझा
तेरी यादों का है समां
तेरे बिन मैं, मैं ना रहा
शाम-ओ-सहर कैसे, लगते ज़हर जैसे
तेरे बगैर ऐसे
सोचा नहीं कैसे, हूँ दर-बदर जैसे
होगी बसर ऐसे
खामोशियाँ हैं खता मेरी, तनहाइयाँ हैं सज़ा मेरी
समझा रही हैं ये दूरियाँ, तेरी मेरी नज़दीकियाँ
हाँ तेरी यादों के ग़म है, है तेरी यादों की खुशियाँ
तेरे बिन जीना क्या मेरा
तेरे बिन मैं, मैं ना रहा
सबको ख़बर है ये, मेरी सहर है तू
क्या बेखबर है तू
इतनी ज़रा सी तो, हाँ है तुझे कहनी
कह दे नज़र से तू
क्या इतनी है मजबूरियाँ, क्यों इतनी नामंजूरियाँ
इक मुख़्तसर-सी बात है, फिर ज़िन्दगी भर का साथ है
मैं तेरी यादों में जागा
मैं तेरी यादों में सोया
तेरे बिन जीना क्या मेरा
तेरे बिन मैं, मैं ना रहा
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: सुब्रत सिन्हा
Performed By: अरिजीत सिंह
मैं तेरी यादों में खोया
मैं तेरी यादों में उलझा
तेरी यादों का है समां
तेरे बिन मैं, मैं ना रहा
शाम-ओ-सहर कैसे, लगते ज़हर जैसे
तेरे बगैर ऐसे
सोचा नहीं कैसे, हूँ दर-बदर जैसे
होगी बसर ऐसे
खामोशियाँ हैं खता मेरी, तनहाइयाँ हैं सज़ा मेरी
समझा रही हैं ये दूरियाँ, तेरी मेरी नज़दीकियाँ
हाँ तेरी यादों के ग़म है, है तेरी यादों की खुशियाँ
तेरे बिन जीना क्या मेरा
तेरे बिन मैं, मैं ना रहा
सबको ख़बर है ये, मेरी सहर है तू
क्या बेखबर है तू
इतनी ज़रा सी तो, हाँ है तुझे कहनी
कह दे नज़र से तू
क्या इतनी है मजबूरियाँ, क्यों इतनी नामंजूरियाँ
इक मुख़्तसर-सी बात है, फिर ज़िन्दगी भर का साथ है
मैं तेरी यादों में जागा
मैं तेरी यादों में सोया
तेरे बिन जीना क्या मेरा
तेरे बिन मैं, मैं ना रहा
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...