मिलेया मिलेया - Mileya Mileya (Rekha Bhardwaj, Jigar Saraiya, Priya Andrews, Happy Ending)

Movie/Album: हैप्पी एंडिंग (2014)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैया
Performed By: रेखा भारद्वाज, जिगर सरैया, प्रिया एंड्रूस

कहते हैं हर एक दिल में छुपा कहीं प्यार है
बस पहचाने जो कोई
ना जाने किस पल कहाँ कैसे खोता करार है
नैणा लग जाए जो कहीं
नज़दीकियों का पता, है दूरियाँ दे गईं
मिलेया मिलेया मुझे, पर मैनूँ जाणेया नहीं
मिलेया मिलेया मुझे, पर मेरी सुणेया नहीं
मिलेया मिलेया मुझे, पर मैनूँ जाणेया नहीं
जे मैं जाणेया जाणेया तुझे, फिर ते मैं भूलेया सभी

देर से ही तो सही
हाए दिल को किसी पे है यकीं
छूटे ना छूटे ना
अब ये लागी छूटे ना
छूटे ना छूटे ना
अब ये लागी छूटे ना
तू बस जा मुझमें मेरा बन के ही
मिलेया मिलेया मुझे...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...