पापा तो बैंड बजाये - Papa Toh Band Bajaye (Neeraj Shridhar, Housefull 2)

Movie/Album: हाउसफुल 2 (2012)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: समीर
Performed By: नीरज श्रीधर

पापा तो बैंड बजाए, प्रिंसीपल ख़ुद बन जाए
कीप क्वाइट रुल बनाए, हर पल बस ये चिल्लाएँ
इडीयट हो, तुम गधे हो, अभी तुम्हे नॉलेज नहीं है
हमसे पंगा लेने वाली, अभी तुम्हारी एज नहीं है
व्हाटएवर व्हाटएवर वी डू
पापा तो बैंड बजाए, पापा तो बैंड बजाए

दिन हो फुल ऑफ आँख मटक्का
हर इक रात पार्टी नाइट
पर अपने ख़्वाबों पे बैठा
पापा बन के डायनामाइट
इडीयट हो, तुम गधे हो...

अरे ना जाने क्यूँ बात-बात पे
करते हमको ग्रिल एंड फ़्राय
हम थोड़ा सा चिल्ल कर लें तो
इसमें प्रॉब्लम क्या है भाई
इडीयट हो, तुम गधे हो...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...