पिया ओ रे पिया - Piya O Re Piya (Shreya Ghoshal, Atif Aslam, Tere Naal Love Ho Gaya)

Movie/Album: तेरे नाल लव हो गया (2012)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया पांचाल, मयूर पुरी
Performed By: आतिफ़ असलम, श्रेया घोषाल

मैं वारी जावाँ, मैं वारी जावाँ
साधों की होया ऐ कुसूर वे
मैं वारी जावाँ, मैं वारी जावाँ
दिल तो होया मजबूर वे
मैं वारी जावाँ, मैं वारी जावाँ

छू लिया तूने लब से आँखों को
मन्नतें पूरी तुमसे ही
तू मिले जहाँ, मेरा जहां है वहाँ
रौनकें सारी तुमसे ही
छू लिया तूने...
पिया ओ रे पिया
पिया रे, पिया रे, पिया
पिया ओ रे पिया...

इन दूरियों ने नज़दीकियों से
सौदा कोई कर लिया
हो झुक के निगाहों ने दिल से इश्क़ का
वादा कोई कर लिया
मैं वारी जावाँ, मैं वारी जावाँ
साधों की होया ऐ कुसूर वे
सौ सौ तारों से भर के ये दामन
ले चल कहीं मुझे दूर
पिया ओ रे पिया...

कोई कमी सी थी जीने में
जाना ये हमने कहाँ
ऐसे मिले हो जैसे हम पे
हो मेहेरबाँ ये ख़ुदा
मैं वारी जावाँ मैं वारी जावाँ
साधों की होया ऐ कुसूर वे
रब दी मर्ज़ी है अपना ये मिलना
बरसा है हम पे उसका नूर
पिया ओ रे पिया...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...