सज धज के - Saj Dhaj Ke (Mika Singh, Mausam)

Movie/Album: मौसम (2011)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: मीका सिंह

आया लाड़िये नी
तेरा सेरेया वाला व्यावन आया
आया ते सद्दा रंग लाया लाड़िये नी
तेरा सेरेया वाला व्यावन आया

ओ बोले अंग्रेजी मुंडा
ओ करदा तेज़ी मुंडा
लगाता वो टाई शाई
है वैरी हाई फाई
ओ बोले विलेज को गन्दा
हो बदला है ये बन्दा
अरे भूला वो देसी ताने
ते गाये इंग्लिश गाने
आता जाता नुक्स निकाले काम धाम का ना
पार समन्दर जाके उसने इतना ही जाना
के सज धज के टशण में रहना
बण ठण के जश्न में रहना
के सज धज के...

असियाँ पड़ासियाँ दे कुंडे शुंडे खोल के
गिफ़्टा वि देंदा देखो हेलो हाय बोल के
ओ पिपड़ियों पे नाचे सुनते बोलना वो ढोल के
डिस्को सीखा भूल गया हाय वो भंगड़ा पाना
पार समन्दर जा के उसने इतना ही जाना
सज धज के...
आया लाड़िये नी...

सोणिया दे मोणिया वि गबरू जवान वि
हाणिया को मिल जाणी यहीं कोई जान वि
हाँ थोड़ी खास अदा है अपनी ते वखरी है शाण वि
प्यार का पेंचा अपने आप ही अपणा पै जाणा
सज धज के...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...