Movie/Album: जन्नत 2 (2012)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: राहत फ़तेह अली ख़ान
यूँ तेरा मुस्कुराना और आके चले जाना
किस्मत का है खुल जाना
तेरा दीदार हुआ, पहला सा प्यार हुआ
पहली ही बार हुआ इस दिल को
ना तो इनकार हुआ, ना ही इक़रार हुआ
जाने क्या यार हुआ इस दिल को
यूँ तेरा मुस्कुराना...
तुझसे मिला तो जागी दुआएँ
और नज़र ने सजदा किया
जन्नत ज़मीं पे आई उतर के
ख़ुशियों ने जैसे चूम सा लिया
हर मंज़र दिलनशीं है, तू ही तू हर कहीं है
तेरी ये अदायें तो हैं सारी क़ातिलाना
तेरा दीदार हुआ...
तेरे बिना मैं तन्हाँ था हर पल
होठों पे हर पल थी तिश्नगी
मक़सद नहीं था सपनें नहीं थे
थी ज़िन्दगी में आवारगी
तू मेरा रहनुमा है, मंज़िल है रास्ता है
हो मेरे लिये तू तो जैसे रब का है नज़राना
तेरा दीदार हुआ...
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: राहत फ़तेह अली ख़ान
यूँ तेरा मुस्कुराना और आके चले जाना
किस्मत का है खुल जाना
तेरा दीदार हुआ, पहला सा प्यार हुआ
पहली ही बार हुआ इस दिल को
ना तो इनकार हुआ, ना ही इक़रार हुआ
जाने क्या यार हुआ इस दिल को
यूँ तेरा मुस्कुराना...
तुझसे मिला तो जागी दुआएँ
और नज़र ने सजदा किया
जन्नत ज़मीं पे आई उतर के
ख़ुशियों ने जैसे चूम सा लिया
हर मंज़र दिलनशीं है, तू ही तू हर कहीं है
तेरी ये अदायें तो हैं सारी क़ातिलाना
तेरा दीदार हुआ...
तेरे बिना मैं तन्हाँ था हर पल
होठों पे हर पल थी तिश्नगी
मक़सद नहीं था सपनें नहीं थे
थी ज़िन्दगी में आवारगी
तू मेरा रहनुमा है, मंज़िल है रास्ता है
हो मेरे लिये तू तो जैसे रब का है नज़राना
तेरा दीदार हुआ...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...