तेरे बिना - Tere Bina (Shreya Ghoshal, Rahat Fateh Ali Khan, Tezz)

Movie/Album: तेज़ (2012)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: जलीस शेरवानी
Performed By: श्रेया घोषाल, राहत फ़तेह अली ख़ान

तेरे बिना तेरे बिना
दिल नइयो लगदा
मेरा दिल नइयो लगदा
तू ही मेरी है ज़िन्दगी
तू ही मेरी है हर ख़ुशी
तू ही मेरी है बन्दगी

कैसे कहूँ कहाँ जाऊँ
किसे करूँ सजदा
किसे करूँ सजदा
तेरे बिना तेरे बिना
दिल नइयो लगदा
मेरा दिल नइयो लगदा
कैसे कहूँ कहाँ जाऊँ...

तेरी क़सम तेरी क़सम जाने जाना
तेरे लिये तेरे लिये मैं दीवाना
कैसे जियें कैसे जियें बताना
मौत भी मुझको ना आये
तू ही मेरी है ज़िन्दगी
तू ही मेरी है बन्दगी
तेरे बिना तेरे बिना दिल नइयो लगदा
मेरा दिल नइयो लगदा

माही मेरा माही मेरा सोणा सोणा
रब्बा मेरे रब्बा मेरा है सलोना
तेरे सिवा मेरा कोई ना होणा
याद तेरी कितना सताये
तू ही मेरी है ज़िन्दगी
तू ही मेरी है बन्दगी
तेरे बिना तेरे बिना दिल नइयो लगदा
मेरा दिल नइयो लगदा

Shreya Ghoshal
तेरी क़सम तेरी क़सम जाने जाना
तेरा मेरा तेरा मेरा ये फ़साना
कैसे जियें कैसे जियें बताना
मौत भी मुझको ना आये
तू ही मेरी है ज़िन्दगी
तू ही मेरी है बन्दगी
तेरे बिना तेरे बिना...

माही मेरा माही मेरा सोणा सोणा
रब्बा मेरे रब्बा मेरा है सलोना
तेरे सिवा मेरा कोई ना होणा
याद तेरी कितना सताये
तू ही मेरी है ज़िन्दगी
तू ही मेरी है बन्दगी
तेरे बिना तेरे बिना...

Sad
कोई वजह, कोई वजह, तो नहीं है
ऐसे जुदा, ऐसे जुदा, तू हुई है
मेरी खता, मेरी खता, तो नहीं है
याद भी तुझको ना
तू ही मेरी है ज़िन्दगी
तू ही मेरी है बन्दगी
तेरे बिना तेरे बिना...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...