टिंकू जिया - Tinku Jiya (Mamta Sharma, Javed Ali, Yamla Pagla Deewana)

Movie/Album: यमला पगला दीवाना (2011)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: अनु मलिक
Performed By: ममता शर्मा, जावेद अली

अरे ओ बावरी, दिलों की सांवरी
पल पल ना माने टिंकू जिया हाँ टिंकू जिया
इसक का मंजन घिसे है पिया
सर पे मस्ती चढ़ी मैं दीवाना हो गया
जवानी का महँगा ख़ज़ाना हो गया
काली आँखों से कितना हंगामा हो गया
जब-जब देखे तुझे टिंकू जिया, टिंकू जिया
इसक का इंजन जलाए जिया
पल पल ना माने...

टिंकू हमारा सिनेमा का दीवाना
ज़ोर-ज़ोर से गाये गाना, ज़ोर-ज़ोर से गाये गाना
ऐसी विलन जैसी बातें ना कर
बन जा हीरोईन धड़का दे जिया
जोबन पे डाला है ताला पिया
इसक का मंजन घिसे है पिया...

तीखी नजर और कातिल अदाएँ
साँझ डाले कुन्ने में बुलाये, साँझ डाले कुन्ने में बुलाये
कुन्ने में इक बार आ कर तो देख
चिल्ला के बोलेगी लव यू पिया
गप्पों की बांधे तू क्यूँ पुलिया
इसक का मंजन घिसे है पिया...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...