तू इसक मेरा - Tu Isaq Mera (Neha Kakkar, Hate Story 3)

Movie/Album: हेट स्टोरी 3 (2015)
Music By: मीत ब्रोज़ अनजान
Lyrics By: कुमार
Performed By: नेहा कक्कड़

गिव मी गिव मी गिव मी लव
ऐंड गिव मी मोर
थोड़ा सा मुझसे लव ले भी आओ
माई लवर गेव यू डाऊन ऐंड आई फीलिंग लो
अगेन ऐंड अगेन ऐंड अगेन
व्हाट्स डेंजर, व्हाट डेंजर, व्हाट डेंजर
टेक मी डाऊन, डाऊन, डाऊन

आज दिखा दे मुझे लव कर के
ओ बेबी बाहों में भर के
ओ जो भी सोचा सपनों में
वो आज दिखा दे मुझे सब कर के
तू इसक मेरा, तू इसक मेरा
तू ही मेरी रातों का नशा
तू इसक मेरा, तू इसक मेरा
सोया हुआ जिस्म जगा
तू इसक मेरा...

दाट रीसन दाट आई कैन नोट लव नो अदर
दिस लाईफ आई ऐम गोना लिव इट लोंगर
आई मेड अ स्पेल गर्ल, आई ऐम डाऊन अंडर
आई कीप कमिंग बैक फोर मोर एन मोर एन मोर

काली रातों में क्रेज़ी आँखों ने छुआ
कुछ मुझको कुछ मेरी साँसों को हुआ
काली रातों में क्रेज़ी आँखों ने छुआ
कुछ तेज़ अदर लेज़ी साँसों को हुआ
तू इसक मेरा...

सर्दी में गर्मी है, पूरी बेशर्मी है
जानम जायज़ जो
हमने वो, गलती की है
प्लीज़ दिखा दे तू गज़ब कर के
लबों के पास लब कर के
सोचा है जो भी सपनों में
वो आज दिखा दे मुझे सब कर के
तू इसक मेरा...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...