तू कोई और है - Tu Koi Aur Hai (A.R.Rahman, Alma Ferovic, Arjun Chandy, Tamasha)

Movie/Album: तमाशा (2015)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: ए.आर.रहमान, अलमा फेरोविक, अर्जुन चांडी

तू कोई और है, जानता है तू
सामने इस जहान के, इक नकाब है
तू और है, कोई और है
क्यूँ नहीं वो, जो है

तू जहां के वास्ते खुद को भूल कर
अपने ही साथ ना ऐसा ज़ुल्म कर
खोल दे वो गिरह, जो लगाए तुझपे तू
बोल दे तू कोई और है
चेहरे जो ओढ़े तूने, वो तेरे कहाँ है

सामने आ, खोल दे सब
जो है दिल में बोल दे अब
टेढ़े रास्ते, ख्वाब हैं तेरे
तेरे साथ जो उम्र भर चले
ओ इन्हें गले लगा
तू कौन है बता
ओ खोल दे ये गिरह

तू कोई और है, तेरी ना हदें
आसमां है, ख्याल है
बेमिसाल है
तू मौज है, तू रौनकें
चाहे जो तू, वो है
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...