ज़िन्दगी मुझे तू - Zindagi Mujhe Tu (Sonu Nigam, Jeans)

Movie/Album: जीन्स (1998)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: सोनू निगम

खुशिओं के गुलशन में आग लगा गई वो
आग बुझेगी आंसू से, ये समझा गई वो
यादे राहों में वो बिछा गई
साँसे ज़हरीली वो बना गई

ज़िन्दगी मुझे तू अब और ग़म नहीं दे
मेरी इन आँखों से तू रौशनी भी ले ले
ज़िन्दगी मुझे तू...

सच्ची बातें ही झूठी बन गई
दिल में अब कोई आँसू नहीं
अलविदा, अब अलविदा

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...