Movie/Album: खिलाड़ी 420 (2000)
Music By: संजीव-दर्शन
Lyrics By: समीर
Performed By: अभिजीत भट्टाचार्य, अल्का याग्निक
दिल ले ले, दिल दे दे
दिल ले ले, दिल दे दे
और कुछ ना मांगे दीवाना
दिल ले ले, दिल दे दे
और कुछ ना मांगे दीवाना
मैं तेरा हो गया, तू मेरी बन जाना रे
जा रे जा दीवाने, जा रे जा दीवाने
तूने नहीं मुझको जाना
जा रे जा दीवाने
तूने नहीं मुझको जाना
बेवजह प्यार का, ना बना अफसाना रे
मैं हूँ अकेली सड़क पे, क्यों छेड़ता है मुझे
इसकी सज़ा क्या मिलेगी आजा बता दूँ तुझे
तन्हाँ कुंवारी जवानी कैसे कटेगी बता
मैं जो गया तो अकेली रह जाएगी दिलरुबा
दिल मेरा लुट के, यूँ मुझे
तड़पा ना रे, तड़पा ना रे
जाना मेरी जानेजाना, कहना मेरा मान ले
तेरे लिए मैं बना हूँ, मुझको तू पहचान ले
पीछे मेरे पीछे आ ना, पीछा मेरा छोड़ दे
हासिल ना कुछ होने वाला, अपना ये दिल तोड़ दे
इश्क के दर्द से तू अभी
अंजाना रे, अंजाना रे
दिल ले ले दिल दे दे...
Music By: संजीव-दर्शन
Lyrics By: समीर
Performed By: अभिजीत भट्टाचार्य, अल्का याग्निक
दिल ले ले, दिल दे दे
दिल ले ले, दिल दे दे
और कुछ ना मांगे दीवाना
दिल ले ले, दिल दे दे
और कुछ ना मांगे दीवाना
मैं तेरा हो गया, तू मेरी बन जाना रे
जा रे जा दीवाने, जा रे जा दीवाने
तूने नहीं मुझको जाना
जा रे जा दीवाने
तूने नहीं मुझको जाना
बेवजह प्यार का, ना बना अफसाना रे
मैं हूँ अकेली सड़क पे, क्यों छेड़ता है मुझे
इसकी सज़ा क्या मिलेगी आजा बता दूँ तुझे
तन्हाँ कुंवारी जवानी कैसे कटेगी बता
मैं जो गया तो अकेली रह जाएगी दिलरुबा
दिल मेरा लुट के, यूँ मुझे
तड़पा ना रे, तड़पा ना रे
जाना मेरी जानेजाना, कहना मेरा मान ले
तेरे लिए मैं बना हूँ, मुझको तू पहचान ले
पीछे मेरे पीछे आ ना, पीछा मेरा छोड़ दे
हासिल ना कुछ होने वाला, अपना ये दिल तोड़ दे
इश्क के दर्द से तू अभी
अंजाना रे, अंजाना रे
दिल ले ले दिल दे दे...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...