एक पल का जीना - Ek Pal Ka Jeena (Lucky Ali, Kaho Naa Pyaar Hai)

Movie/Album: कहो ना प्यार है (2000)
Music By: राजेश रौशन
Lyrics By: विजय अकेला
Performed By: लकी अली

एक पल का जीना, फिर तो है जाना
तोहफा क्या ले के जाईए, दिल ये बताना
खाली हाथ आए थे हम, खाली हाथ जाएँगे
बस प्यार के दो मीठे बोल झिलमिलाएँगे
तो हँस क्यूँकि दुनिया को है हँसाना
ऐ मेरे दिल तू गाए जा
ए आ ए आ ओ आ ए आ...

हो, आँखों में दिलबर का सपना भी है
हाँ कोई सपना भी है
हो, दुनिया में मेरा कोई अपना भी है
हाँ कोई अपना भी है
एक चेहरा खास है, जो दिल के पास है
होठों पे प्यास है, मिलने की आस है
दिलबरों का मगर, कहाँ कोई ठिकाना
ऐ मेरे दिल तू...

हो, जीवन खुशियों का एक झोंका सा है
हाँ कोई झोंका सा है
हो, और ये झोंका एक धोखा सा है
हाँ कोई धोखा सा है
ये कैसी है खुशी, जल-जल के जो बुझी
बुझ-बुझ के जो जली, मिल के भी ना मिली
दोस्तों पर किसी, हाल में ना घबराना
ऐ मेरे दिल तू...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...