Movie/Album: एक दूजे के लिए (1981)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, एस.पी.बालासुब्रमण्यम
हम तुम दोनों जब मिल जाएँगे
एक नया इतिहास बनाएँगे
और अगर हम ना मिल पाएँ तो
तो भी एक नया इतिहास बनाएँगे
हम तुम दोनों...
साल महीने हार गये, साल महीने हार गये
दिल जीत गया और जुदाई का
लो एक दिन बीत गया
गिन-गिन के ये दूरी के दिन
यूँ जीना मुश्किल है लेकिन
हम फिर भी जीकर दिखलाएँगे
एक नया इतिहास...
दुनिया में कितने लोगों ने प्रेम किया
दुनिया ने कितने प्रेमों का खून पिया
प्यासी तलवार नहीं रुकती
क्यों इसकी प्यास नहीं बुझती
हम दुनिया की प्यास बुझाएँगे
एक नया इतिहास...
फिर ये दिल दिन रात तड़पता रहता है
जब हमसे बेदर्द ज़माना कहता है
मिलना पाएँ जो ख्वाबों में
कितने हैं नाम किताबों में
हम उनमें क्यूँ नाम लिखाएँगे
एक नया इतिहास...
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, एस.पी.बालासुब्रमण्यम
हम तुम दोनों जब मिल जाएँगे
एक नया इतिहास बनाएँगे
और अगर हम ना मिल पाएँ तो
तो भी एक नया इतिहास बनाएँगे
हम तुम दोनों...
साल महीने हार गये, साल महीने हार गये
दिल जीत गया और जुदाई का
लो एक दिन बीत गया
गिन-गिन के ये दूरी के दिन
यूँ जीना मुश्किल है लेकिन
हम फिर भी जीकर दिखलाएँगे
एक नया इतिहास...
दुनिया में कितने लोगों ने प्रेम किया
दुनिया ने कितने प्रेमों का खून पिया
प्यासी तलवार नहीं रुकती
क्यों इसकी प्यास नहीं बुझती
हम दुनिया की प्यास बुझाएँगे
एक नया इतिहास...
फिर ये दिल दिन रात तड़पता रहता है
जब हमसे बेदर्द ज़माना कहता है
मिलना पाएँ जो ख्वाबों में
कितने हैं नाम किताबों में
हम उनमें क्यूँ नाम लिखाएँगे
एक नया इतिहास...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...