Movie/Album: कुली (1983)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: शब्बीर कुमार, आशा भोंसले, सुरेश वाडकर
हमका इसक हुआ है यारों
हमरी कोई खबरिया लो
बीच बजरिया में लड़ गयी नजरिया लो
हमका इसक हुआ है...
छोटी उमरिया में लड़ गयी नजरिया रे
हमका इसक हुई गवा लोगों
हमरी कोई खबरिया लो
हमका इसक हुई गवा...
हो जाओ तैयार ओ साथी
तुम सब हो मेरे बाराती
जल्दी आना देर न करना
ये दुनिया है आती जाती
चलो अभी रख ली मैंने
सर पे पगड़िया लो
हमका इसका हुआ...
हो प्यार से जब-जब मिले जवानी
क्या हो कोई बने कहानी
पर्बत पे जब झुके घटा तो
क्या हो बरसे छम छम पानी
हो छम छम पानी, हाय हाय पानी
अब के सावन में
गिर गयी बिजुरिया लो
हमका इसक हुआ है...
अब लिल्लाह ना देर लगाओ
जल्दी दूल्हा मुझे बनाओ
हो तुम मर्दों का कौन भरोसा
कागज़ कलम दवात मँगाओ
नाम तुम्हारे लिख दी
ये सारी उमारिया लो
हमका इसक हुआ है...
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: शब्बीर कुमार, आशा भोंसले, सुरेश वाडकर
हमका इसक हुआ है यारों
हमरी कोई खबरिया लो
बीच बजरिया में लड़ गयी नजरिया लो
हमका इसक हुआ है...
छोटी उमरिया में लड़ गयी नजरिया रे
हमका इसक हुई गवा लोगों
हमरी कोई खबरिया लो
हमका इसक हुई गवा...
हो जाओ तैयार ओ साथी
तुम सब हो मेरे बाराती
जल्दी आना देर न करना
ये दुनिया है आती जाती
चलो अभी रख ली मैंने
सर पे पगड़िया लो
हमका इसका हुआ...
हो प्यार से जब-जब मिले जवानी
क्या हो कोई बने कहानी
पर्बत पे जब झुके घटा तो
क्या हो बरसे छम छम पानी
हो छम छम पानी, हाय हाय पानी
अब के सावन में
गिर गयी बिजुरिया लो
हमका इसक हुआ है...
अब लिल्लाह ना देर लगाओ
जल्दी दूल्हा मुझे बनाओ
हो तुम मर्दों का कौन भरोसा
कागज़ कलम दवात मँगाओ
नाम तुम्हारे लिख दी
ये सारी उमारिया लो
हमका इसक हुआ है...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...