Movie/Album: दिल चाहता है (2001)
Music By: शंकर-एहसान-लाॅय
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: उदित नारायण, अल्का यागनिक
जाने क्यों लोग प्यार करते हैं
जाने क्यों वो किसी पे मरते हैं
जाने क्यों, जाने क्यों
जाने क्यों, जाने क्यों, जाने क्यों
प्यार में, सोचिये तो बस गम है
प्यार में, जो सितम भी हो कम है
प्यार में, सर झुकाना पड़ता है
दर्द में मुस्कुराना पड़ता है
ज़हर क्यूँ ज़िन्दगी में भरते हैं
जाने क्यों लोग प्यार...
प्यार बिन जीने में रखा क्या है
प्यार जिसको नहीं वो तन्हाँ है
प्यार सौ रंग ले के आता है
प्यार ही ज़िन्दगी सजाता है
लोग छुप-छुप के प्यार करते हैं
जाने क्यों साफ़ कहते डरते हैं
जाने क्यों...
प्यार बेकार की मुसीबत है
प्यार हर तरह खूबसूरत है
हो प्यार से हम दूर ही अच्छे
अरे प्यार के सब रूप हैं सच्चे
हो प्यार के घाट जो उतरते हैं
डूबते हैं ना वो उभरते हैं
जाने क्यों, जाने क्यों
प्यार तो खैर सभी करते हैं
जाने क्यों आप ही मुकरते हैं
जाने क्यों...
Music By: शंकर-एहसान-लाॅय
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: उदित नारायण, अल्का यागनिक
जाने क्यों लोग प्यार करते हैं
जाने क्यों वो किसी पे मरते हैं
जाने क्यों, जाने क्यों
जाने क्यों, जाने क्यों, जाने क्यों
प्यार में, सोचिये तो बस गम है
प्यार में, जो सितम भी हो कम है
प्यार में, सर झुकाना पड़ता है
दर्द में मुस्कुराना पड़ता है
ज़हर क्यूँ ज़िन्दगी में भरते हैं
जाने क्यों लोग प्यार...
प्यार बिन जीने में रखा क्या है
प्यार जिसको नहीं वो तन्हाँ है
प्यार सौ रंग ले के आता है
प्यार ही ज़िन्दगी सजाता है
लोग छुप-छुप के प्यार करते हैं
जाने क्यों साफ़ कहते डरते हैं
जाने क्यों...
प्यार बेकार की मुसीबत है
प्यार हर तरह खूबसूरत है
हो प्यार से हम दूर ही अच्छे
अरे प्यार के सब रूप हैं सच्चे
हो प्यार के घाट जो उतरते हैं
डूबते हैं ना वो उभरते हैं
जाने क्यों, जाने क्यों
प्यार तो खैर सभी करते हैं
जाने क्यों आप ही मुकरते हैं
जाने क्यों...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...