Movie/Album: कहो ना प्यार है (2000)
Music By: राजेश रौशन
Lyrics By: इब्राहिम अश्क
Performed By: अल्का यागनिक, उदित नारायण
दिल मेरा हर बार ये सुनने को बेक़रार है
कहो ना प्यार है, कहो ना प्यार है
हाँ तुमसे प्यार है, कि तुमसे प्यार है
इन प्यारी बातों में अंजाना इकरार है
कहो ना प्यार है, कहा ना प्यार है...
प्यार जहां में होता नहीं, फिर बोलो क्या होता
दुनिया में दिल कोई, कभी ना धड़का होता
धड़का है दिल, आ यार मिल
ये प्यार का इज़हार है
कहो ना प्यार है...
दो प्रेमी दो पागल, क्या करते हैं बोलो
मुझसे क्या पूछते हो, अपने दिल को टटोलो
मालूम है हमको तुम्हें
किस बात का इंतजार है
कहो ना प्यार है...
मिलते नहीं हम-तुम तो, फिर बोलो क्या होता
सच बोलूँ फिर अपना ख्वाब ना पूरा होता
कहता है मन अपना मिलन
दुनिया में यादगार है
कहो ना प्यार है...
Music By: राजेश रौशन
Lyrics By: इब्राहिम अश्क
Performed By: अल्का यागनिक, उदित नारायण
दिल मेरा हर बार ये सुनने को बेक़रार है
कहो ना प्यार है, कहो ना प्यार है
हाँ तुमसे प्यार है, कि तुमसे प्यार है
इन प्यारी बातों में अंजाना इकरार है
कहो ना प्यार है, कहा ना प्यार है...
प्यार जहां में होता नहीं, फिर बोलो क्या होता
दुनिया में दिल कोई, कभी ना धड़का होता
धड़का है दिल, आ यार मिल
ये प्यार का इज़हार है
कहो ना प्यार है...
दो प्रेमी दो पागल, क्या करते हैं बोलो
मुझसे क्या पूछते हो, अपने दिल को टटोलो
मालूम है हमको तुम्हें
किस बात का इंतजार है
कहो ना प्यार है...
मिलते नहीं हम-तुम तो, फिर बोलो क्या होता
सच बोलूँ फिर अपना ख्वाब ना पूरा होता
कहता है मन अपना मिलन
दुनिया में यादगार है
कहो ना प्यार है...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...