कैसा तेरा प्यार - Kaisa Tera Pyar (Lata Mangeshkar, Amit Kumar, Love Story)

Movie/Album: लव स्टोरी (1981)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आंनद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, अमित कुमार

कैसा तेरा प्यार, कैसा गुस्सा है तेरा
तौबा सनम, तौबा सनम
अरे जैसा मेरा प्यार, वैसा गुस्सा है मेरा
तेरी कसम, तेरी कसम

इक दिल्लगी मैंने की थी
तूने तो दिल पे लगा ली
शीशे जैसा टूटा, ऐसे जो तू रूठा
ऐसा हुआ क्या सितम
तौबा सनम, तौबा सनम

मैं एक तेरा दीवाना
देखे तुझे क्यों ज़माना
देखे मेरे नैना, दिल में छुपके रहना
रखना ना बाहर कदम
मेरी कसम, मेरी कसम
तौबा सनम, तौबा सनम

अपनी खता मैंने मानी
अब छोड़ भी ये कहानी
तू भी मुस्कुरा दे, मुझे भी हँसा दे
ओ मेरे अच्छे बलम
मेरी कसम, मेरी कसम
ओ कैसा तेरा प्यार...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...