खलिबली - Khalibali (Shivam Pathak, Shali Hada, Padmaavat)

Movie/Album: पद्मावत (2018)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: ए.एम.तुराज़
Performed By: शिवम पाठक, शैल हदा

वल्लाह क़ैस वल्लाह
क़ल्बीया क़ैस वल्लाह
क़ैस वल्लाह क़ैस वल्लाह
क़ल्बीया क़ैस वल्लाह
वल्लाह वल्लाह
हबीबी हबीबी हबीबी…

जबसे पहना है मैंने ये इश्क़-ए-सेहरा
खलिबली हो गया है दिल
दुनिया से मेरा
खलिबली हो गया है दिल...

तार-वार दिल के सब टूट से गए
नींदों वाले जुगनू रूठ रातों से गए
लग सा गया है ख्वाबों का आँखों में डेरा...
खलिबली हो गया है दिल...

सारा जहान घूम के हम
तुझपे आ के रुक गए
मेरे जैसे आसमाँ भी
तेरे आगे आ के झुक गए
पढ़ लूँ कलमा तेरी चाहत का
कहता है यही इश्क़ का मज़हब
दिल पे लगा है अब मेरे तेरा पहरा
खलिबली हो गया है दिल...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...