Movie/Album: अय्यारी (2018)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: सुनिधि चौहान
मैनू इश्क तेरा लै डूबा
हाँ इश्क तेरा लै डूबा
मैनू इश्क तेरा लै डूबा...
ऐसा क्यूँ होता है, तेरे जाने के बाद
लगता है हाँथों में, रह गए तेरे हाथ
तू शामिल है मेरे, हँसने में रोने में
है क्या कोई कमी, मेरे पागल होने में
मैनू इश्क तेरा लै डूबा...
हर दफा वही, जादू होता है तू जो मिले
सब सँवर जाता है, यारा अंदर मेरे
इक लम्हें में कितनी, यादें बन जाती हैं
मैं इतना हँसती हूँ, आँखें भर आती हैं
मैनू इश्क तेरा लै डूबा...
फुरसतें कहाँ, आँखों को है मेरी आजकल
देखने में तुझे, सारा दिन जाए निकल
और फिर आहिस्ता से, जब छू के तू निकले
तेरी आँच में दिल मेरा, धीमे-धीमे पिघले
मैनू इश्क तेरा लै डूबा...
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: सुनिधि चौहान
मैनू इश्क तेरा लै डूबा
हाँ इश्क तेरा लै डूबा
मैनू इश्क तेरा लै डूबा...
ऐसा क्यूँ होता है, तेरे जाने के बाद
लगता है हाँथों में, रह गए तेरे हाथ
तू शामिल है मेरे, हँसने में रोने में
है क्या कोई कमी, मेरे पागल होने में
मैनू इश्क तेरा लै डूबा...
हर दफा वही, जादू होता है तू जो मिले
सब सँवर जाता है, यारा अंदर मेरे
इक लम्हें में कितनी, यादें बन जाती हैं
मैं इतना हँसती हूँ, आँखें भर आती हैं
मैनू इश्क तेरा लै डूबा...
फुरसतें कहाँ, आँखों को है मेरी आजकल
देखने में तुझे, सारा दिन जाए निकल
और फिर आहिस्ता से, जब छू के तू निकले
तेरी आँच में दिल मेरा, धीमे-धीमे पिघले
मैनू इश्क तेरा लै डूबा...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...