लव मी थोड़ा - Love Me Thoda (Arijit Singh, Monali Thakur, Yaariyan)

Movie/Album: यारियाँ (2014)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अरिजीत सिंह, मोनाली ठाकुर

शायरों से लफ़्ज़ ले के थोड़े से उधार
बोलना ये चाहता हूँ दिल से तुमको यार
हो रहा था हो गया है हल्का सा खुमार
कोई ना रहा है दिल पे अपने ज़ोर
लव मी थोड़ा और
लेट मी टेल यू टुनाईट
व्हेन द स्टारस् आर शाइनिंग ब्राईट
लव मी थोड़ा और
जस्ट टेक माइ हैन्ड इन योर हैन्ड
ऐंड डोन्ट यू लेट इट गो
लव मी थोड़ा और
ऑल आई नीड इज़ द टाईम
व्हेन आई प्राॅमिस दाट यू विल बी माइन
लव मी थोड़ा और
विद यू बाय माई साइड
आई नो आई विल बी फाइन

तेरी बातों की, प्यारी सी, मीठी सी
खुशबू मैं ले के, साथ में
मुस्कुराता सा, नींदों से, ख्वाबों से
मिलता हूँ मैं तो, रात में
ये अदा है नई, ये अदा आ गई
तू जो मिला, कभी ना किया था
खुद पे इतना गौर
लव मी थोड़ा और...

तुम हो या ना हो, लगता है जैसै कि
अब तुम ही तो हो, हर घड़ी
हो मिलता तुमसे हूँ, जितना मैं उतनी ही
मिलने की वजह, है बढ़ी
मिलने की कोशिशें, प्यार की ख्वाहिशें
होती रहें तुझे देख के हैं
साँसे करतीं शोर
लव मी थोड़ा और...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...