Movie/Album: वो ७ दिन (1983)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, अनुराधा पौडवाल
मेरे दिल से दिल्लगी ना कर
दिल धड़क गया तो क्या होगा
हल्का सा बीच में परदा है
ये सरक गया तो क्या होगा
मेरे दिल से दिल्लगी...
मन पापी है तन घायल है
थम थम के चल पग पायल है
तेरी पायल का कोई घुँघरू
जो छनक गया तो क्या होगा
मेरे दिल से दिल्लगी...
मत छेड़ तू हम दीवानों को
हम छेड़ ना दें अरमानों को
दिल शीशा है दिल गुंचा है
ये चटक गया तो क्या होगा
मेरे दिल से दिल्लगी...
तेरी आँखों के काजल से
लगता है मुझे डर बादल से
बादल में बिजली का शोला
जो चमक गया तो क्या होगा
मेरे दिल से दिल्लगी...
आसान कर मुश्किल मेरी
है दूर अभी मंज़िल मेरी
अपने रस्ते से ये राही
जो भटक गया तो क्या होगा
मेरे दिल से दिल्लगी...
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, अनुराधा पौडवाल
मेरे दिल से दिल्लगी ना कर
दिल धड़क गया तो क्या होगा
हल्का सा बीच में परदा है
ये सरक गया तो क्या होगा
मेरे दिल से दिल्लगी...
मन पापी है तन घायल है
थम थम के चल पग पायल है
तेरी पायल का कोई घुँघरू
जो छनक गया तो क्या होगा
मेरे दिल से दिल्लगी...
मत छेड़ तू हम दीवानों को
हम छेड़ ना दें अरमानों को
दिल शीशा है दिल गुंचा है
ये चटक गया तो क्या होगा
मेरे दिल से दिल्लगी...
तेरी आँखों के काजल से
लगता है मुझे डर बादल से
बादल में बिजली का शोला
जो चमक गया तो क्या होगा
मेरे दिल से दिल्लगी...
आसान कर मुश्किल मेरी
है दूर अभी मंज़िल मेरी
अपने रस्ते से ये राही
जो भटक गया तो क्या होगा
मेरे दिल से दिल्लगी...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...