Movie/Album: दो और दो पाँच (1980)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: अंजान
Performed By: किशोर कुमार
मेरी ज़िन्दगी ने मुझपे एहसान क्या किया है
जीने दे, ना मरने दे, मुझे ऐसा ग़म दिया है
मेरी ज़िन्दगी ने मुझपे...
जो मिला खो गया, क्या मेरे पास है
दर्द ही दर्द है, प्यास ही प्यास है
मेरा दिल ही जाने मैंने क्या-क्या ज़हर पिया है
जीने दे, ना मरने दे...
जल के हम फिर बुझे, बुझ के हम फिर जले
ज़िन्दगी खूब है, ये तेरे फ़ैसले
मर-मर के उम्र सारी, यहाँ कौन यूँ जिया है
जीने दे, ना मरने दे...
प्यार में की वफ़ा, तो मिली क्या सज़ा
दोस्ती यार की दे गयी क्या दग़ा
क्या बोलते किसी से होठों को सी लिया है
जीने दे, ना मरने दे...
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: अंजान
Performed By: किशोर कुमार
मेरी ज़िन्दगी ने मुझपे एहसान क्या किया है
जीने दे, ना मरने दे, मुझे ऐसा ग़म दिया है
मेरी ज़िन्दगी ने मुझपे...
जो मिला खो गया, क्या मेरे पास है
दर्द ही दर्द है, प्यास ही प्यास है
मेरा दिल ही जाने मैंने क्या-क्या ज़हर पिया है
जीने दे, ना मरने दे...
जल के हम फिर बुझे, बुझ के हम फिर जले
ज़िन्दगी खूब है, ये तेरे फ़ैसले
मर-मर के उम्र सारी, यहाँ कौन यूँ जिया है
जीने दे, ना मरने दे...
प्यार में की वफ़ा, तो मिली क्या सज़ा
दोस्ती यार की दे गयी क्या दग़ा
क्या बोलते किसी से होठों को सी लिया है
जीने दे, ना मरने दे...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...